एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया एक बार फिर चर्चा में आ गया है. मुकेश अंबानी का एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है जिसे 15000 करोड़ रुपए में बनाया गया है. लेकिन इस बार घर की चर्चा कीमत या अंबानी को लेकर नहीं बल्कि वक़्फ को लेकर की गई है. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी का एंटीलिया वक़्फ की जमीन पर बना है. लेकिन इस बात में आखिर कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्या है मामला?
देश के सबसे बड़े उद्योगपति यानी मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया. इस बार सुर्खियां इस वजह से आई हैं क्योंकि हाल ही में संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया था. उसके बाद एक बार फिर से एंटीलिया जो मुंबई के परेड रोड इलाके पर स्थित है, इस पर दावा किया जाता है कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाया गया है. बता दें कि साल 2002 में मुकेश अंबानी ने वक्फ बोर्ड से तकरीबन 21 करोड़ में साढ़े चार लाख स्क्वायर फ़ीट की एक प्लॉट खरीदी थी.
हालांकि, सन 2005 में इसको लेकर कोर्ट में दरवाजा भी खटखटाया गया था. तब महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की तरफ से यह बातें कही गई थीं. उस वक्त जो डील हुई थी उस वक्त के चेयरमैन और सीईओ शामिल थे. यह सौदा वक्फ बोर्ड की जमीन के दावे की वजह से उसी वक्त विवादों में आ गया था. महाराष्ट्र विधानसभा में पेश की गई उस रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 1986 में करीम भाई इब्राहिम ने धार्मिक शिक्षा और अनाथालय बनाने के लिए वक्फ बोर्ड को दी थी जिसे बोर्ड ने अंबानी को बेच दिया था.
वक़्फ़ के पास कितनी जमीन?
महाराष्ट्र विधानसभा में पेश की गई उस रिपोर्ट के अनुसार वक्फ बोर्ड की संपत्ति को निजी उपयोग के लिए बेचा नहीं जा सकता. मामला लंबे समय से कोर्ट में विचारधीन है. किसी जमीन पर वक्फ के दावे का यह इकलौता मामला नहीं है, बल्कि ऐसे अनेक केस हैं. अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि भारत में साल 1950 में वक्फ बोर्ड के पास मात्र 52000 एकड़ जमीन थी, जो 2025 तक बढ़कर 9.4 लाख एकड़ हो चुकी है.